चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
रसड़ा बलिया । पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया एस0 आनन्द महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो० फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस टीम के उ0नि0 अमरजीत यादव मय हमराह का0 उमेश कुमार , का0 अजीत सिंह के साथ थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्मजरायन में चन्द्रशेखर आजाद चौराहा पर मौजूद था अपाची मोबाइल के कर्मचारी हे0का0 पंकज पाण्डेय का0 अजय कुमार सरोज के साथ चन्द्रशेखर आजाद चौराहे पर आये सभी पुलिस बल के लोग आपस क्षेत्र में हो रही चोरी की रोक थाम व जुर्म जरायम के बारे में बात चीत करके कटउरा मोड़ पर गये वहा पर संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर रहे थे कि सिधागर घाट की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आया और कटउरा मोड़ से तिराहीपुल की तरफ जाने के लिये मुड़ा कि की रोशनी में पुलिस वालो को देख कर पीछे मुड़ कर भागना चाहा कि लड़खड़ा कर मोटरसाइकिल से गिर गया रसड़ा पुलिस टीम को शक होने पर दौड़कर पास पहुचे मोटरसाइकिल सहित व्यक्ति को पकड़ गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम बलवन्त कुमार s/o हरेन्द्र कुमार निवासी चन्द्रवार। थाना नागरा बलिया बताया पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब मेरे पास जो मोटरसाइकिल है व चोरी की है । उसी डर से मै भाग रहा था मोटरसाइकिल का रजि0 न0 UP 54M-5895 ग्लैमर काला लाल रंग की पायी गयी जिसका मोबाइल एप पर चेक किया तो वाहन स्वामी का नाम फेकू सिंह यादव S/O दलसिंगार सिंह यादव थाना सहादद्पुरा मऊ का पाया गया । जिसका चेचिस नं0 MBLJA 06ABCGD 02934 पाया गया । पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी तो पहने हाफ पैन्ट के फेटे से एक अदद तमन्चा 12 बोर तथा पहने हुए हाफ पैन्ट के बायी जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुई । तथा एक अन्य मोटरसाइकिल UP 60 H 1804 हीरो होण्डा सुपर स्पलेन्डर पकड़े व्यक्ति के निशानदेही पर बरामद हुई जिसका मोबाइल एप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम कन्हैया प्रसाद S/O हरिहर प्रसाद थाना रसड़ा बलिया पाया गया । चे0नं0 06DACE10946 पाया गया । पकड़े गये व्यक्ति के पास बरामद चोरी मोटरसाइकिल का अपराध अन्तर्गत धारा 41,411,414 IPC व बरामद 12 बोर तमंचा व कारतूस धारा 3/25 A. ACT का दण्डनीय अपराध बताकर समय करीब 03.10 AM पर हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसे बाद उचित कार्यवाही मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
बलिया/डेक्स

No comments