अकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की हुई मौत
बांसडीह, (बलिया)। क्षेत्र के मैरीटार गांव में अकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह, कोतवाल योगेन्द्र सिंह तथा राजस्व अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बांसडीह क्षेत्र के मैरीटार गांव की पानी टंकी के पास की है। रमावती राजभर (35) मंगलवार की शाम बारिश के दौरान अपनी भैंस बांधने के लिए झोपड़ी की ओर जा रही थी। इस बीच, मौत बनकर अकाशीय बिजली उन पर गिर पड़ी। हादसे में भैंस भी झुलस गई। महिला की मौत से दो पुत्रियों व एक पुत्र के सिर से मां की साया भी छिन गई है। करीब छः माह पहले पति की मौत हो चुकी है। कोतवाल योगेद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बलिया/(डेक्स)

No comments