सिकन्दरपुर संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल आय मामले 140 में से 10 का मौके पर हुआ निस्तारण
सिकन्दरपुर, (बलिया)। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें कुल 140 मामले प्रस्तुत किए गए जिसमें मौके पर 10 मामलों का निस्तारण किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा मामले राजस्व चकबंदी व पुलिस विभाग के थे। इस मौके पर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। ख़ासकर संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आने वाली शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेते हुए त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। सिकंदरपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जनसुनवाई के दौरान उन्होंने जनता की शिकायतों को सुना। इस अवसर पर राजस्व, पुलिस, विद्युत, विकास, चकबंदी आदि विभागों संबंधित 140 मामले आए, जिनमें 10 का मौक़े पर निस्तारण कराया।शेष शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी जितना जल्द हो सके, निस्तारण कर अपलोड करना सुनिश्चित करें। भूमि विवाद के मामलों में निर्देश दिया कि राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौक़ा मुआयना करके सही व्यक्ति को न्याय दिलाएँ। इस अवसर पर एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, एसडीएम रवि पासवान क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, थाना प्रभारी डीके पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इनसेट।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मीडिया से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर के सुरक्षा के दृष्टिगत बताया कि यहां के पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी व किसी भी अराजक तत्व को डॉक्टरों को प्रताड़ित करने व गाली गलौज करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को भी कहा कि मरीजों का इलाज ठीक ढंग से करे ताकि उनकी कोई शिकायत न आये सीसी टी वी कैमरे के सवाल पर कहा कि सीएमवो से बात होगी तहसीलदार के ट्रांसफर सम्बन्धित प्रश्न पर कहा कि जिले में तहसीलदार कम होने के वजह से अभी उनकी जरूरत है।कटान के सवाल पर कहा कि सारे अधिकारी जोर सोर से कटान रोधी कार्यो में लगे है।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments