Header Ads

Header ADS

आजमगढ़ सीबीएसई बोर्ड के प्रिंसिपल व अध्यापक की गिरफ्तारी पर,ज्ञानकुंज एकेडमी के प्रबंधक व अध्यापको ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन


 सिकंदरपुर (बलिया) तहसील क्षेत्र के बंसी बाजार स्थित ज्ञानकूंज एकेडमी के समस्त स्टाफ नें आजमगढ़ में सीबीएसई विद्यालय के अध्यापक एवं प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को काली पट्टी बांध कर मृत बालिका को श्रद्धांजलि देकर शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया।


 इस अवसर पर ज्ञानकुंज एकेडमी के प्रबंधक डाक्टर डी एन सिंह ने कहा कि आजमगढ़ की घटना से प्रिंसिपल और अध्यापक को बिना जांच किए जेल में डाल दिया गया। हम नहीं कहते कि जेल में क्यों डाला गया। लेकिन जांच होने के बाद दोषी पाए जाने पर जेल में डाल दिया गया होता। सरकार यह गाइडलाइन तय करें की स्कूल में क्या करना चाहिए क्या नहीं। जबकि सीबीएसई बोर्ड की एडवाइजरी है कि मोबाइल एलाऊड नहीं है। अगर हम लोग मना करते है हम लोग सजा के पत्र है। उक्त प्रकरण के कारण विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं अध्यापकों की गिरफ्तारी करने पर रोष प्रकट किया।उन्होंने कहा कि हम लोग गिरफ्तारी की निंदा करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते है।

 इस दौरान प्रधानाचार्य सुधा पाण्डेय, विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय,  उपप्रधानाचार्य शीला सिंह, जे पी तिवारी,दीपक तिवारी, राजीव  पांडे,राजकुमार पांडे,आरपी सिंह,राकेश पांडे सहित समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं और सभी कर्मचारी मौजूद रहे। जिसकी जानकारी स्कूल के प्रबंधक डा.देवेंद्र नाथ सिंह नें दी।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.