Header Ads

Header ADS

भाजपा युवा नेता बाबू विमल राय आंदोलन ने नव वर्ष पर कैलेंडर बांट


 सिकन्दरपुर(बलिया)तहसील क्षेत्र  सिकन्दरपुर अन्तर्गत जिला पंचायत के वार्ड नम्बर 21 के भाजपा नेता बाबू बिमल राय आंदोलन जनहित में किये गए अपने कामों को ले कर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। वह  नागरिकों की भीड़ इकट्ठा कर अपने सहयोगियों के साथ जनजागरण हेतु स्वच्छता रैली निकालते हैं।तो कभी जल संरक्षण के लिए गोष्ठियों का आयोजन कर पानी बचाने के लिए लोगों को जागरूक करते हैं।इसी क्रम में उन्हों ने मंगलवार को अपने वार्ड नम्बर 21 के गांवों में भ्रमण के माध्यम से नव वर्ष पर उपहार स्वरूप कैलेंडर बांट कर नागरिकों को एक अलग ही संदेश दिया।



इस दौरान अनेक ग्रामीण कहते सुने गए कि पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी की झलक  बाबू विमल राय आंदोलन में दिख रहा है।


इसी क्रम में डॉ पंकज मिश्रा का कहना है कि पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी जी की झलक बाबू विमल राय आंदोलन में दिखाई देता है। वहीं मनिंदर राय का कहना है बाबू विमल राय एक पढ़े लिखे व्यक्ति है जो समाज सेवा का बीड़ा उठाकर युवा नेता के रूप में उभर रहे हैं।जबकि एसटी मोर्चा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय खरवार का कहना है की विमल राय  जिस तरह से लोगों के बीच अपनी सेवा दे रहे हैं, भविष्य में वह राजनीति में निरन्तर ऊंचाईयां चूमते जाएंगे।भ्रमण एवं कैलेंडर वितरण के कार्य में उनके साथ शैलेश सिंह,विवेक राय,डॉ मनिन्दर राय,सत्यदेव साहनी,राजा साहनी,अजित राय,संजय शर्मा,विनोद साहनी,रामू सिंह,आशीष मिश्र आदि भ्रमण में शामिल रहे।



रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.