Header Ads

Header ADS

ज्ञान कुंज अकैडमी के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद का हुआ आयोजन


 सिकन्दरपुर (बलिया) । क्षेत्र के ज्ञान कुंज अकैडमी में मंगलवार को प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह व प्रधानाचार्य सुधा पांडेय के कर-कमलो द्वारा मशाल प्रज्वलन एवं उद्घाटन किया गया। 

इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन का आगाज हुआ। जिसमें सर्वप्रथम स्कूल कैप्टन द्वारा मसाल लेकर पूरे मैदान की परिक्रमा की गई।बच्चों द्वारा परेड किया गया। बलिया के दो राष्ट्रीय स्तर के हाकी खिलाड़ियों आयुष पांडे और राजबहादुर यादव को प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी सजग और सतर्क रहता है। इसलिए समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय में होते रहना चाहिए।

 वही प्रधानाचार्य सुधा पांडे ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की खेलकूद प्रशिक्षिका रितु सिंह के द्वारा सभी खेलकूद प्रतिभागियों को सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

 यह कार्यक्रम नर्सरी से सीनियर वर्ग के बच्चों के बीच होना है जो 6 दिन तक चलने वाला है। इस  कार्यक्रम के आयोजन पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.