मित्र सहायता परिवार के माध्यम से उपेंद्र पांडे ने अपने दरवाजे पर जरूरतमंदों को बटा कम्बल
सिकन्दरपुर(बलिया) मित्र सहायता परिवार के सहियोग से ग्राम खरीद मे उपेन्द्र पांडे अपने आवास पर जरुरत मंदो लोगो को पंद्रह सौ कम्बल तथा साड़ी जैकेट टोपी शनिवार को एक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।इस में ठण्ड से बचाव हेतु उपेन्द्र पांडे द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों को कम्बल तथा साड़ी जैकेट टोपी प्रदान किया गया। वर्तमान में पड़ रही कड़ाके की ढंड में कम्बल तथा साड़ी जैकेट टोपी पा कर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर उपेन्द्र पांडे ने कहा कि गरीबों की सेवा एक पुण्य का कार्य है।आर्थिक रूप से सम्पन्न सभी लोगों को चाहिए कि वे जरूरतमंदों की समय पर मदद करें जिससे कि वे अपने को उपेक्षित महसूस न करें।
उन्होंने बताया कि कम्बल तथा साड़ी जैकेट टोपी वितरण का यह कार्यक्रम लगातार हर माह चलेगा।मेरा प्रयास होगा कि कोई भी गरीब और असहाय कम्बल तथा साड़ी जैकेट टोपी पाने से वंचित न रह जाय।
इस दौरान मित्र सहायता परिवार के अध्यक्ष बड़ेलाल यादव, सचिन, अखिलेश कुमार मौर्य, जितेंद्र यादव, अरुण यादव, श्याम बहादुर पहलवान,वृंदा लाल राजभर छात्र नेता, सनी वर्मा पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष, अजीत पासवान, बीरबल यादव, नरसिंह नायडू, मुकेश पाण्डेय, योगेंद्र राम, विजय राम, दयाशंकर राम, दयाशंकर यादव, मदिल यादव, महावीर यादव, जनार्दन ठाकुर, कमलेश, देहाती, अजय राम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट शैलेन्द्र गुप्ता



No comments