Header Ads

Header ADS

जमजम इंटरप्राइजेज की तत्वाधान में इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन


 सिकन्दरपुर( बलिया)स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नम्बर (3) में ज़मज़म इंटर प्राइजेज की तरफ से गुरुवार की शाम को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में रोजेदारों ने भाग लिया !

फिर पहले एक साथ  खजूर से रोजा खोला। साथ ही तरह तरह के व्यंजनों का स्वाद चखा।


ततपश्चात  मगरिब के नमाज की अदायगी के बाद मुल्क की तरक्की और सामाजिक शांति के लिए दुआ मांगी गई।

इस मौके  पर ज़मज़म इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर इंजीनियर जुल्फेकार उर्फ तनवीर अहमद नें बताया कि रमजान के अवसर पर हमारे ज़मज़म इंटर प्राइजेज की ओर से जुनेद खान, दिलशाद खान तथा फिरोज खान के नेतृत्व में आज रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।कहा कि  इफ्तार पार्टी से आपसी भाईचारा बढ़ता है।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.