Header Ads

Header ADS

स्तूरना देवी शिवपूजन राय स्मारक बालिका इण्टर कालेज सीसोटार के हाइस्कूल व इण्टर का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा

 

सिकन्दपुर(बलिया)क्षेत्र के सिसोटार में स्थित स्तूरना देवी शिवपूजन राय स्मारक बालिका इंटर कालेज का यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने पर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

हाईस्कूल में राधा कुमारी  88% प्रतिशित अंक के साथ विद्यालय में पहले स्थान पर रही। जबकि अर्चना यादव 82% चाँदनी वर्मा एवं कुमारी ऋतू 80% वही इंटरमीडिएट में आफरीन खातून 83% शालिनी गौड 77% एवं ज्योति शर्मा ने 75%प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

अच्छे अंक मिलने पर कालेज के प्रधानाचार्य श्रीमती रुचिका राय ने सफल छात्राओं को बधाई देते हुए बताया कि विद्यालय के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस वर्ष शत प्रतिशत रहा।अच्छे अंक के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया छात्राओं ने अच्छे अंक अर्जित कर विद्यालय समेत माता-पिता का मान बढ़ाया है।

इस दौरान व्यवथापक अनिल कुमार सिंह,विशाल कुमार पटेल, अमलेश वर्मा,गोविन्द यादव, नितेश सर,उमेश कुमार वर्मा, दिनेश शर्मा,नियाज सर तमीज सर,निधि पटेल,आशा देवी, रितु देवी, पूजा यादव अल्का यादव, अर्चना वर्मा आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.