विकास भवन के सभागार में शिक्षकों को सम्मानित करते प्रभारी डीएम व सीडीओ ओजस्वी राज एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा जागरण
बलिया ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोक भवन लखनऊ से जिले के नगरा तुर्की में 24.50 करोड़ की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय व कसेसर नगरा 77 लाख की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय का भी शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय में एक ही परिसर में प्री-प्राइमरी से कक्षा-12 तक की पढ़ाई होगी। सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विकास भवन के सभागार में किया गया। मुख्यमंत्री ने बच्चों के यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी के लिए उनके स्वजन के खाते में 1200 रुपये प्रति विद्यार्थी के हिसाब से जारी किए।
प्रभारी डीएम व सीडीओ ओजस्वी राज और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बेहतर शिक्षा, उन्नत भविष्य कार्यक्रम में निपुण भारत अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बीएसए 'मनीष कुमार सिंह ने विभागीय योजनाओं की
जानकारी देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल, जिला समन्वयक शिव सौरभगुप्ता, सतेंद्र राय, ओपी सिंह, अजीत पाठक सहित विद्यालयों के बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल थे।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता



No comments