Header Ads

Header ADS

लखनापार में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह


 सिकंदरपुर(बलिया) । भाजपा द्वारा लखनापार में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजधारी ने युवाओं से अपील किया कि वे परिक्रमा से नहीं पराक्रम से लक्ष्य को हासिल करे। रचनात्मक सोच एवं संघर्ष से ही व्यक्तित्व का निखार होता है तथा जीवन समाज एवं राष्ट्र के लिए उपयोगी बनता है। युवाओं के जीवन में कामयाब होने के लिए पक्का इरादा कठिन परिश्रम, दूरदृष्टि एवं अनुशासन की मंत्र देते हुए बताया कि इसे अपनाकर कामयाबी हासिल की जा सकती है। पूर्व मंत्री ने बताया कि कोई भी छोटे मन से बड़ा नहीं हो सकता है और टूटे मन से खड़ा नहीं हो सकता है।

 राजधारी ने मोदी एवं योगी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि आज देश का चतुर्दिक विकास हुआ है। सरकार की योजनाएं सीधे सीधे गांव- गरीब, किसान- जवान एवं मजदूर के यहां पहुंच रही है। उप्र में संगठित अपराध पर लगाम लगी है तथा पूरे प्रदेश में सुख और शान्ति का माहौल है। राजधारी ने में युवाओं से भाजपा के लिए कार्य करने की अपील की। सभा को प्रमुख रूप से भोला सिंह, सुरेश सिंह, रणजीत राय, मार्केंडेय शर्मा, रामबहादुर बिंद, बब्लू बहार, गिरजेश मिश्रा, देवेन्द्र सिंह, संजय राय, कवींद्र गोंड, आदि ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता मनीष सिंह, व संचालन दीनबंधु राजभर ने किया।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.