Header Ads

Header ADS

नव वर्ष पर कुछ इस प्रकार से मनाया गया अपने पूर्वजों का जन्मदिन

मनियर (बलिया)। जमुरिया( पश्चिम बंगाल) विधायक हरेराम सिंह के पिता स्वर्गीय शिवजी सिंह, स्वर्गीय राधेश्याम सिंह, स्वर्गीय राम जन्म सिंह के याद में गरीबों को एक साथ काफी संख्या में कंबल वितरण एवं मिष्ठान वितरण शनिवार के दिन उत्तर टोला में उनके पैतृक निवास पर किया गया ।इस मौके पर विधायक हरे राम के सुपुत्र प्रेमपाल सिंह ने कहा कि यह पुनीत कार्य जब से हमारा परिवार कर रहा है तब से हमारे परिवार कि दिन-प्रतिदिन उन्नत हो रही है जिसके क्रम में हमारे चचेरे भाई राजेश कुमार सिंह टाउन पीजी कॉलेज के अध्यक्ष बने। मेरे पिताजी विधायक पश्चिम बंगाल के जमुरिया सीट से हुए ोजो एक दुरुह कार्य था ।उन्होंने वादा किया कि मनियर क्षेत्र के 200 युवकों को रोजगार पश्चिम बंगाल में दिया जाएगा।

 यह कार्यक्रम कई वर्षों से चल रहा है लेकिन इस वर्ष कुछ कार्यक्रम वृहद है ।जितने लोग आए हैं सब को कंबल वितरण किया जाएगा ।टीडी कालेज के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह प्रिंस ने कहा कि  यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकांड विद्वान सुमन जी उपाध्याय ने स्वर्गीय राधेश्याम सिंह एवं स्वर्गीय बनवर्ती देवी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया ।इस मौके पर श्री निवास उपाध्याय ,राघव राम सिंह, योगेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह , टीडी कॉलेज के अध्यक्ष दीपक सिंह ,ओपी यादव , प्रदीप कुमार उपाध्याय उर्फ लट्टू, योगेंद्र सिंह ,विजेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार उपाध्याय उर्फ लट्टू उपाध्याय, मीटर सिंह ,मदन सिंह ,मुक्कू सिंह ,सभासद संजीत सिंह  सहित आदि लोग मौजूद रहे ।



रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.