Header Ads

Header ADS

भाजपा की सरकार कामगार विरोधी है,पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी


 सिकंदरपुर (बलिया) । भाजपा की सरकार कामगार विरोधी है।यह सरकार भगवान विश्वकर्मा जयंती की छुट्टी की खत्म कर विश्वकर्मा समाज की सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है। उक्त बातें विश्वकर्मा समाज के मंडल अध्यक्ष लल्लन शर्मा ने सिकंदरपुर में लालू शर्मा के कटरे में आयोजित विश्वकर्मा समाज की बैठक में कहीं।उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज के अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी  ने कहा । कि माननीय अखिलेश यादव की सरकार बनी थी।तो भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर छुट्टी घोषित किया था। जिसे भाजपा की सरकार ने समाप्त कर दिया। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर पुनः अवकाश घोषित किया जायेगा।उन्होंने कहा। की सपा कि सरकार बनने पर विश्वकर्मा समाज की हर जरूरत को पूरा किया जाएगा।भाजपा सरकार पिछड़ा विरोधी है।यह सरकार पिछड़ों के हक पर डाका डाल रही है।जिसे प्रदेश पिछड़ा समझ चुका है।और इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना चुका है। बैठक में विश्वकर्मा समाज में एक स्वर में प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने एवं सिकंदरपुर से मो०जियाउद्दीन रिजवी साहब को विधायक बनाने का संकल्प लिया। बैठक को सत्येन्द्र शर्मा,लालू शर्मा,रबी शर्मा,जितेंद्र शर्मा, बिंदेश्वर शर्मा, रमसोच शर्मा, वीर बहादुर शर्मा, आदि लोगों ने संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता लल्लन शर्मा एवम् संचालन सियाराम शर्मा ने किया।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.