खेजूरी पुलिस ने एक वारंटीयार को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सिकन्दरपुर(बलिया) । खेजुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को थाना क्षेत्र के बनकटा कला गांव में छापा मार कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है।
इस सम्बन्ध में नवागत थाना प्रभारी खेजुरी बिंद कुमार ने बताया कि बनकटा कला निवासी अवधेश कुमार राजभर पुत्र रूप कुमार राजभर मारपीट के मुकदमे में वांछित था जो फरार चल रहा था।गुरुवार को बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि वांछित अवधेश कुमार घर पर आया है।सूचना मिलते ही हमराहियों के साथ उन्होंने अवधेश के घर छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments