Header Ads

Header ADS

कांस्टेबल सुनील शाह ने गरीबों के बीच मनाया नववर्ष


 सिकन्दरपुर, (बलिया)। तहसील स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर कार्यरत कांस्टेबल सुनील शाह ने नववर्ष के उपलक्ष्य में गरीबों के बीच पहुंचकर एक मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने नगर के कल्पा मंदिर के समीप स्थित बांस्फोर समाज के लोगों के बीच पहुंचकर दर्जनों गरीबों और दिव्यांगों को गरम शॉल भेंट किए और केक काटकर मुंह मीठा कराया।


कांस्टेबल सुनील शाह ने बताया, "मेरे द्वारा मेरे निजी वेतन से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बहुत दिनों से मेरे मन में था कि नववर्ष पर उल्टे सीधे काम करने से बढ़िया है कि गरीबों की मदद करें। उनकी मदद करने वाला कोई नहीं है।"


उन्होंने नौजवानों से अपील की, "इस तरह के पुनीत कार्य करें, आपकी एक मदद से गरीबों को बहुत सहारा मिलेगा।" कांस्टेबल सुनील शाह के इस कार्य की सराहना की जा रही है।



रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.