सिकन्दरपुर (बलिया) । नवानगर ब्लाक अन्तर्गत कटघरा गाँव स्थित सुमित्रा स्मारक शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक जनपद के ग्राम भरौली निवासी विवेकानन्द राय की माता जी अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका किरण राय(70) का निधन गुरुवार को प्रातः हो गया।वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं।उनका अन्तिम संस्कार भरौली में ही किया गया जिस ने दोस्त मित्रों एवं नाते रिश्तेदारों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

उनके निधन से भरौली एवं पंदह गांवों में शोक की लहर है और शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर आने वाले लोगों का क्रम लगा हुआ है।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता